Thursday, May 31, 2012

वास्तु शास्त्र से बीमारी को दूर भगाएं:::::---

FROM - PT. DEO NARAYAN SHASTRI ON FACEBOOK


क्या घर के लोग हमेशा बीमार रहते हैं ....? क्या आपकी आधी कमाई डाक्टर और दवाई में चला जाता है ....? 


घर में बीमार लोगों को हमेशा पूर्व के शयन कक्ष में सुलाएं ......क्योकि पूर्व दिशा के शयन कक्ष में पूर्व दिशा से प्रात:काल आने वाली सूर्य की किरणे स्वस्थ वर्धक होती है ------सोते समय हमेशा पूर्व की ओर सर करके सोयें ....क्योंकि पूर्व दिशा से स्वास्थ को देखते हैं ......बीमार लोगों को दवाई खाते समय पूर्व की ओर मुंह करके दवाई खाना चाहिए.......शयन कक्ष के पूर्व में दवाई को रखें .......

::::वास्तु शास्त्र के अनुसार बीमारी की वजह::::------


१.दरवाजे की ठीक सामने बिस्तर न लगायें क्योंकि दरवाजे के ठीक सामने बिस्तर होने से स्वस्थ हमेशा ख़राब रहता है ,सनातन धर्म में अंतिम समय में मृतक को दरवाजे के पास सुलाते हैं जिससे आत्मा को वापस जाने में कोई रुकावट न हो 



२. नेरित्य कोण में स्थित बोर ,कुवाँ,सेप्टिक टेंक बीमारी की वजह हो सकती है 


३. आग्नेय कोण मे बोर ,सेप्टिक टेंक बीमारी की वजह हो सकती है ---


.इशान कोण में स्थित शौचालय ,किचन ,सेप्टिक टेंक,सीढ़ी बीमारी की वजह बनती है 


.पूर्व में स्थित सीढ़ी ,किचन,शौचालय,सेप्टिक टेंक से बीमारी होती है 
.हास्पिटल में मरीज को पूर्व दिशा में सर करके सुलाना चाहिए 



६. दक्षिण दिशा में सर करके सोंने से उम्र वृद्धि होती है इसलिए अंतिम समय अवस्था में पहुंचे मरीज को दक्षिण में सर करके सुलाना चाहिए 
&&&&&&&&&&&&&&&

No comments: