Thursday, February 16, 2012

कैसे करे अपने भाग्य को बलवान

REQUEST KINDLY READ AND COMMENT

BY KAUSHAL PANDEY ON FACE BOOK

कैसे करे अपने भाग्य को बलवान :


हमारे ऋषि मुनियों ने ज्योतिष के माध्यम से जटिल से जटिल समस्या का निवारण बताया है .. ज्योतिष सिर्फ बता सकती है और उसके बताये मार्ग पर अगर आप चलते है , तो लाभ ही होगा हानी नहीं, ज्योतिष के द्वारा कुंडली में जो ग्रह अशुभ है उन्हें आप अपने अच्छे कर्मो से सुधार सकते है , कुछ व्यक्ति जन्म से भाग्यवान होते हैं, जबकि कुछ कर्म से स्वयं को भाग्यवान बनाते हैं। वही कुछ का भाग्य विवाह के बाद ही खुलता है। मानसागरी के अनुसार सूर्य 22वें, चन्द्रमा 24वें, मंगल 28वें, बुध 32वें, गुरु 16वें, शुक्र 27वें शनि 32 या 36वें वर्ष में भाग्योदय करता है।



रत्नों के द्वारा करे अपने भाग्य को बलवान :- ज्योतिष में बारह राशिया है और सभी राशियों के अपने ग्रह है कौन सा ग्रह आप के भाग्य स्थान में है , आप उस ग्रह का रत्न धारण कर के उसे बलवान बना सकते है , कुंडली में नवें भाग्य स्थान पर मेष अथवा वृश्चिक राशि लिखी हो, उस व्यक्ति का भाग्येश मंगल होता है। ऐसे व्यक्तियों को भाग्योदय के लिए मूंगा रत्न धारण करना चाहिए। इसी प्रकार यदि जन्मकुंडली में नौवें भाग्य स्थान पर वृष अथवा तुला राशि हो, तो भाग्येश शुक्र का रत्न हीरा व्यक्ति का भाग्योदय करता है। मिथुन अथवा कन्या राशि भाग्य स्थान पर अंकित हो, तो व्यक्ति का भाग्योदय बुध का रत्न पन्ना से होता है। भाग्य स्थान पर कर्क राशि होने से चंद्रमा का रत्न मोती भाग्योदय का कारण बनता है और भाग्य स्थान पर सिंह राशि होने पर सूर्य का रत्न माणिक्य व्यक्ति को सफलता की ऊंचाईयों तक ले जाता है।



जिन व्यक्तियों की कुंडली में भाग्य स्थान पर मकर या कुंभ राशि अंकित हो, उन्हें शनि की शुभाशुभ स्थिति को ध्यान में रखकर भाग्योदय हेतु नीलम धारण करना चाहिए। धनु अथवा मीन राशियां भाग्य स्थान पर हों, तो पुखराज पहनकर व्यक्ति अपने भाग्य को बलवान कर सकता है।

इसके अलावा जिसकी जन्मपत्रिका में भाग्येश अष्टम, छठे अथवा बारहवें स्थान पर हो, तो ज्योतिष शास्त्र अनुसार ऐसे व्यक्ति को भाग्य का साथ नहीं मिलता है। इसलिए भाग्यशाली जीवन निर्माण करने के लिए भाग्य संबंधित रत्न उस व्यक्ति को धारण करना चाहिए। ताकि उसका सौभाग्य प्रकट हो सके।

नोट :- कृपया ज्योतिषी से उचित परामर्श ले कर ही रत्न धारण करे ...www.shreepadgems.com