Thursday, February 20, 2014

एक क्लिक करें और खुद जानें कैसी रहेगी आपकी मैरिड लाइफ?

FROM DAINIK BHASKAR -

http://religion.bhaskar.com/article/jyts-a-click-and-learn-your-own-married-life-2287231.html


शादी के योग्य होते ही युवाओं के मन में मेरी शादी कब होगी, मेरा लॉइफ पार्टनर कैसा होगा, मेरिड लॉइफ कैसी रहेगी जैसे प्रश्न उठने लगते हैं। जोडिय़ा तो ऊपर वाला बनाता है लेकिन आपका लॉइफ पार्टनर कैसा रहेगा? इसका अंदाजा ज्योतिष से जरुर लगाया जा सकता है। इसीलिए अधिकतर लोग अपनी कुंडली दिखाकर अपनी जिज्ञासा को शांत करते हैं। 

लेकिन रमल ज्योतिष एक ऐसी विधा है जिसमें आप मन ही मन कोई प्रश्र सोचकर और यंत्र के माध्यम से उसका उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। ऐसा ही एक यंत्र नीचे दिया जा रहा है जिस पर नीचे लिखी विधि से कर्सर को यंत्र के ऊपर रखकर मन ही मन अपने वैवाहिक जीवन से जुड़े प्रश्र सोचकर उनका उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। 

विधि- अपने इष्ट का ध्यान करें मन ही मन इस मंत्र का जितनी बार हो सके या  108 बार जप करें-

नमो भगवति देवी कूष्माण्डिनि सर्वकार्यप्रसाधिनि सर्वनिमित्तप्रकाशिनि एहि एहि त्वर त्वर वरं देहि लिहि मातंगिनि लिहि सत्यं ब्रूहि ब्रूहि स्वाहा।



मन्त्र जप के बाद अपने प्रश्न का विचार करें और 16 नंबर वाले इस यंत्र के किसी एक नंबर पर कर्सर रख दें। सम्बन्धित प्रश्न का उत्तर प्राप्त करें।



1. लह्यान (खारिज)      2 कब्जुल (दाखिल)     3. कब्जुल (खारिज़)     4. जमात (साबित)



5. फरहा (मुंकलिब)     6. उक़ला (मुंकलिब)    7. अंकीस (दाखिल)      8. हुमरा (साबित)



9. बयाज (साबित)      10 नस्त्रुल (खारिज़)     11. नस्त्रुल (दाखिल)     12.अतवे (खारिज)



13. नकी (मुंकलिब)    14. अवते (दाखिल)     15. इज्जतमा (साबित)  16. तरीक (मुंकलिब)





मैरिड लाइफ कैसी रहेगी


1. लह्यान (खारिज)-जीवनसाथी प्रेम का दिखावा करेगा, वास्तविक प्रेम नहीं।

2. कब्जुल (दाखिल)-जीवनसाथी बहुत प्यार करेगा।

3. कब्जुल (खारिज़)-जीवनसाथी प्रेम का दिखावा करेगा, वास्तविक प्रेम नहीं।

4. जमात (साबित)-परेशानियों एवं दिक्कतों के बाद वैवाहिक सुख मिलेगा।

5. फरहा (मुंकलिब)-मेरिड लाइफ में उतार-चढ़ावपूर्ण आएंगे।

6. उक़ला (मुंकलिब)-मेरिड लाइफ में उतार-चढ़ावपूर्ण आएंगे।

7. अंकीस (दाखिल)-जीवनसाथी बहुत प्यार करेगा।

8. हुमरा (साबित)-विवाह के काफी समय बाद सुख मिलेगा।

9. बयाज (साबित)-विवाह के बहुत समय बाद सुख मिलेगा। 

10. नस्त्रुल (खारिज़)-जीवनसाथी प्रेम का दिखावा करेगा, वास्तविक प्रेम नहीं।

11. नस्त्रुल (दाखिल)-जीवनसाथी बहुत प्यार करेगा।

12. अतवे (खारिज)-जीवनसाथी प्रेम का दिखावा करेगा, वास्तविक प्रेम नहीं।

13. नकी (मुंकलिब)-दाम्पत्य जीवन उतार-चढ़ावपूर्ण होगा।

14. अवते (दाखिल)-जीवनसाथी बहुत प्यार करेगा।

15. इज्जतमा (साबित)-शादी के काफी समय बाद सुख मिलेगा। स्थायित्व है।

16. तरीक (मुंकलिब)-दाम्पत्य जीवन उतार-चढ़ावपूर्ण होगा।

Monday, February 17, 2014

हनुमान जी की पूजा

आलेख साभार-

http://shrinews.com/DetailNews.aspx?NID=12693


हनुमान जी की पूजा करने वाले भक्तों को हर परेशानी से बजरंगबली बचाते हैं. बजरंगबली को लेकर कई आध्यत्मिक प्रयोग भी हैं. कहा जाता है कि इन आध्यत्मिक प्रयोग  से ‍विशेष रूप से धन प्राप्ति के लिए किया जा सकता है. इतना ही नहीं ये प्रयोग हर प्रकार का अनिष्ट भी दूर करते हैं.
 1 - कच्ची धानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें. संकट दूर होगा और धन की प्राप्ति होगी.
 2 - अगर धन लाभ की स्थितियां बन रही हो, लेकिन ‍फिर भी लाभ नहीं मिल रहा हो, तो हनुमान जयंती पर गोपी चंदन की नौ डलियां लेकर केले के वृक्ष पर टांग देनी चाहिए. याद रहे ये चंदन पीले धागे से ही बांधना है.
 3 - एक नारियल पर कामिया सिन्दूर, मौली, अक्षत अर्पित कर पूजन करें. फिर हनुमान जी के मन्दिर में चढ़ा आएं. इससे धन लाभ होगा.


 4 - पीपल के वृक्ष की जड़ में तेल का दीपक जला दें. फिर वापस घर आ जाएं और पीछे मुड़कर न देखें. इससे आपको धन लाभ के साथ ही हर बिगड़ा काम बन जाएगा.

गुप्त शत्रु से बचाएं हनुमान जी का ये टोटका
जब कोई शख्स तरक्की करता है, तो उसकी तरक्की से जल कर उसके अपने ही उसके शत्रु बन जाते हैं और उसे सहयोग देने की जगह पर वो उसके मार्ग को अवरूद्ध करने लग जाते हैं. ऐसे शत्रुओं से निपटना अत्यधिक कठिन होता है.
-  ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रात:काल सात बार हनुमान बाण का पाठ करें.
-  हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाएं.
-  पांच लौंग पूजा स्थान में देशी कपूर के साथ जलाएं.
-  फिर भस्म से तिलक करके बाहर जाए.
इस प्रयोग से जीवन में समस्त शत्रुओं परास्त होंगे. वहीं इस यंत्र के माध्यम से आप अपनी मनोकामनाओं की भी पूर्ति करने में सक्षम होंगे.
श्री हनुमान जी के चमत्कारी बारह नाम
हनुमान जी के बारह नाम का स्मरण करने से ना सिर्फ उम्र में वृद्धि होती है बल्कि समस्त सांसारिक सुखों की प्राप्ति भी होती है. बारह नामों का निरंतर जप करने वाले व्यक्ति की श्री हनुमानजी महाराज दसों दिशाओं और आकाश-पाताल से रक्षा करते हैं.
केसरीनंदन बजरंग बली के 12 चमत्कारी नाम:_

1)- ॐ हनुमान
2)- ॐ अंजनी सुत
3)- ॐ वायु पुत्र
4)- ॐ महाबल
5)- ॐ रामेष्ठ
6)- ॐ फाल्गुण सखा
7)- ॐ पिंगाक्ष
8)- ॐ अमित विक्रम
9)- ॐ उदधिक्रमण
10)- ॐ सीता शोक विनाशन
11)- ॐ लक्ष्मण प्राण दाता
12)- ॐ दशग्रीव दर्पहा
नाम की अलौकिक महिमा
- प्रात: काल सो कर उठते ही जिस अवस्था में भी हो बारह नामों को 11 बार लेनेवाला व्यक्ति दीर्घायु होता है.
- नित्य नियम के समय नाम लेने से इष्ट की प्राप्ति होती है.
- दोपहर में नाम लेने वाला व्यक्ति धनवान होता है. दोपहर संध्या के समय नाम लेने वाला व्यक्ति पारिवारिक सुखों से तृप्त होता है.
- रात्रि को सोते समय नाम लेने वाले व्यक्ति की शत्रु से जीत होती है.
- उपरोक्त समय के अतिरिक्त इन बारह नामों का निरंतर जप करने वाले व्यक्ति की श्री हनुमानजी महाराज दसों दिशाओं और आकाश पाताल से रक्षा करते हैं.
हनुमान जी का मंत्र
श्री हनुमंते नम:अतुलित बलधामं, हेमशैलाभदेहं।
दनुजवनकृशानुं, ज्ञानिनामग्रगण्यम्।सकलगुण निधानं, वानराणामधीशं।
रघुपतिप्रिय भक्तं, वातजातं नमामि।।


Friday, February 14, 2014

Significance of Magh Purnima 2014 -

from - 
www.onlineprasad.com


According to Brahma Vaivarta Purana, Lord Vishnu resides in the water on Ganges on this day. Hence, it is believed that even touching the holy water of Ganges on this day provides salvation. Magh Purnima provides a person with success, peace of mind and salvation. It  is one of the most also beneficial day for holistic bath in river Ganga, Yamuna and Saraswati. Makes you free from all kinds of sins and problem. It also provides peace of mind and purity. Charity on Magha purnima gives a remarkable significance and also gives the fruitful bliss. 

You should observe fast. Wake up early and take bath in a nearby river before sunrise. If taking bath in a river is not possible add some amount of Gangajal in water while bath and chant maa Ganga name. Worship Lord Vishnu, hanumanji and Lord Satyanarayan. Donate food, clothes, jaggery, ghee, laddoo, fruits, cereals etc.. Taking part in Puja, charities and yagyas organized on this day are considered to be very important. Donating sesame seeds is considered to be very important during this month. At many places and temples Lord Satyanarayana’s katha is organized. You should try to listen this katha or take part in organising it. Ancestor rituals i.e offering tarpan is also performed on this day. In evening offer ardhy to Moon. - 

Mantra while offering ardhya to Moon
वसंतबान्धव विभो शीतांशो स्वस्ति न: कुरु।
गगनार्णवमाणिक्य चन्द्र दाक्षायणीपते।।


http://blog.onlineprasad.com/magh-purnima-2014-puja-vidhi-and-mantra/?utm_source=OnlinePrasad+Sign-ups&utm_campaign=e1659fc9d4-140210_Jaya_Ekadashi&utm_medium=email&utm_term=0_27bd47a9ee-e1659fc9d4-65896581