Wednesday, July 24, 2013

श्रावन में शिव-पूजा



दोस्तों, आज से श्रावन कि शिव-पूजा शुरू हो गई है. 

दैनिक भास्कर के "मधुरिमा" अंक में मेरी कवर-स्टोरी आई है, कृपया 

जरूर पढ़े !

आशुतोष जोशी

=====================

A spiritual poem by Ashutosh Joshi

हे महादेव,
आप विस्मृत नही, विश्वास है,
सम्मुख नही, पर पास है.


जीवन का प्रकाश है,
तिमिर का नाश है.
आप जल है,आप वायु है,
आप धरती है, आप आकाश है.
आप ध्यान है,आप पूजा है,
आप ही सुख है, आप ही विमुख है.
आप सद्दृश्य है, आप अदृश्य है,
आप ही भ्रांति है,आप ही शांति है.
आप सुरक्षा है,आप कवच है,
आप ही झूठ है,आप ही सच है.
हे महादेव,
रक्षा करे,रक्षा करे.

No comments: