GOOD ARTICLE BY
PT. SHREE ASHU BAHUGUNA
ON FACE BOOK
हमारे धर्मग्रन्थों में कन्या-पूजन को नवरात्र-व्रतका अनिवार्य अंग बताया गया है। छोटी बालिकाओं में देवी दुर्गा
का रूप देखने के कारण श्रद्धालु उनकी पूजा-अर्चना करते हैं।
हिंदु धर्म में दो वर्ष की कन्या को कुमारी
कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि इसके पूजन से दुख और दरिद्रता समाप्त हो जाती है।
*******************
तीन वर्ष की कन्या त्रिमूर्ति
मानी जाती है। त्रिमूर्ति के पूजन से धन-धान्य का आगमन और स
ंपूर्ण परिवार का कल्याण होता है।
***************************
चार वर्ष की कन्या कल्याणी
के नाम से संबोधित की जाती है। कल्याणी की पूजा से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है
************************
पांच वर्ष की कन्या रोहिणी
कही जाती है। रोहिणी के पूजन से व्यक्ति रोग-मुक्त होता है।
***************************
छ:वर्ष की कन्या कालिका
की अर्चना से विद्या, विजय, राजयोग की प्राप्ति होती है।
******************
सात वर्ष की कन्या चण्डिका
के पूजन से ऐश्वर्य मिलता है।
*********************
आठ वर्ष की कन्या शाम्भवी
की पूजा से वाद-विवाद में विजय तथा लोकप्रियता प्राप्त होती है।
*****************
नौ वर्ष की कन्या दुर्गा
की अर्चना से शत्रु का संहार होता है तथा असाध्य कार्य सिद्ध होते हैं।
********************
दस वर्ष की कन्या सुभद्रा
कही जाती है। सुभद्रा के पूजन से मनोरथ पूर्ण होता है तथा लोक-परलोक में सब सुख प्राप्त होते हैं।.....
*******************