FROM PT. DEO NARAYAN SHASTRI ON FACEBOOK
**राजस्थानी फोटो में अधिकतर घड़े लेकर जाती हुयी महिलायों की फोटो रहता है ,कुवें से पानी भरती हुई फोटो ,समुद्र की फोटो ,झरने ,फव्वारे ,मछली ,कछुवे ,नाव,पानी का जहाज ,जलप्रपात,मछुवारे,नहर ,तालाब से सम्बन्धित कोई भी फोटो हो तो उसे घर के बैठक कक्ष /डाइनिंग/लिविंग के इशान ,उत्तर या पूर्वी दीवाल में स्थापित करें .
**कमरे का इशान कोण सम्पूर्ण समृद्धि देता है ,इशान कोण का तत्व जल है इसलिए इशान कोण में पानी से सम्बन्धित लोई भी चित्र लगा सकते है .
**पानी से सम्बन्धित चित्र जिसमें पहाड़ भी है उसे इशान कोण में भूलकर भी न लगायें .
**उत्तर दिशा से व्यापार/धन वृद्धि देखते हैं इसलिए व्यापारियों को उत्तर दिशा में जल से सम्बन्धित चित्र लगाना चाहिए .
**पूर्व दिशा से ज्ञान की वृद्धि होती है इसलिए पढ़ने लिखने वाले बच्चों को पूर्व में जल से सम्बन्धित चित्र लगाना चाहिए .
**शयन कक्ष के अंदर भूलकर भी पानी से सम्बन्धित चित्र न लगायें क्योकि पानी का चित्र पति पत्नी और वो की ओर इशारा करता है .
**बैठक/लिविंग/डाइनिंग कक्ष में दक्षिण और आग्नेय कोण में भूलकर भी पानी का चित्र न लगायें क्योंकि
दक्षिण और अग्नि कोण का तत्व अग्नि है और दोनों एक दुसरे के परम विरोधी है .
&&&&&&&&&&&&&&