Tuesday, August 21, 2012

"हमारे जीवन में जो भी घटना घटती है वह हमारी प्रतिक्रिया मात्र है"


BY SHREE DEO-NARAYAN SHARMA - ON FACE BOOK ( GOOD ARTICLE)

**हमारे जीवन में जो भी दुःख या सुख के क्षण आते हैं उसके लिए हमारा वर्तमान जीवन या हमारा पूर्व जन्म में किये गये हमारे संचित कर्म जिम्मेदार होता है 
**महाभारत की एक घटना मुझे याद आती है जिसमे योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण की उंगली कट जाती है जिसका उपचार बहन द्रौपदी अपने साड़ी के एक हिस्से को काटकर भगवान श्रीकृष्ण की उंगली में बांधकर कर करती है । 
**चीरहरन के दौरान जब द्रौपदी भगवान श्रीकृष्ण को याद करती है तो भगवान श्रीकृष्ण साड़ी की वर्षा करते हैं जिससे द्रौपदी चीरहरन से बच जाती है
**इसका मतलब जो साड़ी का छोटा सा हिस्सा द्रौपदी ने प्रेमस्वरूप भगवान श्रीकृष्ण को अर्पित किया था वही साड़ी विपरीत परिस्थिति में भगवान श्रीकृष्ण ने देकर द्रौपदी की लाज बचाई 
**अगर हम किसी भी प्राणी मात्र की मदद निष्काम रूप से करते हैं तो यही मदद हमे प्रकृति कई गुना अधिक मात्र में वापस कर देती है 
**इसलिए संसार में रहते हुवे यदि हम किसी से घृणा करते हैं तो प्रकृति उसी घृणा को हमें वापस करती है ---लोग हमसे घृणा करना शुरू कर देते हैं 
**इसलिए संसार में रहते हुवे यदि हम किसी पर क्रोध करते हैं तो प्रकृति उसी क्रोध को हमें वापस करती है ---लोग हम पर क्रोध करना शुरू कर देते हैं 
**प्रत्येक क्रिया के बराबर किन्तु ठीक विपरीत दिशा में प्रतिक्रिया होती है 
**जब चार दोस्त किसी घर में जाते हैं तो जो दोस्त कुत्ते से डरता है ,घर का कुत्ता उसी को काटता है ,क्योंकि कुत्ते के प्रति हमारा डर कुत्ते को सम्प्रेषित हो जाता है ---तो यह है नकारात्मक सोंच का परिणाम 
**अपने घर में ताला लगाकर जब हम बाहर घुमने जाते हैं और डर कर सोंचते हैं कि कंही हमारे घर में चोरी न हो जाये ---तो हम अपने शहर के चोरो को एक प्रकार का आमंत्रण देते रहते हैं कि चोरों आवो मेरे घर में अभी कोई नही है ,और चोर उसी घर में चोरी करते हैं ----तो यह है नकारात्मक सोंच का परिणाम 
**इसलिए वास्तु शास्त्र की अपनी नकारात्मक /सकारात्मक उर्जा के साथ ही साथ हमारी अपनी नकारात्मक /सकारात्मक उर्जा से हम अपने भविष्य की आधारशिला रखते हैं 
**इसलिए सुंदर भविष्य के लिए आइये आज से ही हम सकारात्मक विचारों को अपने अंदर पल्लवित ,पोषित करें 
**अगर आप नकारात्मक विचारों से परेशान हैं तो ध्यान का अभ्यास आज से शुरू कर दें ,ध्यान का अभ्यास आपके नकारात्मक विचारों को धीरे धीरे आपके अंतर्मन से बाहर निकालने में मदद करेगा !

*******************