REQUEST KINDLY READ AND COMMENT
BY DR. P.P.S. RANA- AN ILLUSTRIOUS ASTROLOGER -DEHRADUN
कब ऋण लेना सही
मकान, गाड़ी एवं शिक्षा के लिये अनेक सरकारी एवं प्राइवेट बैंक ऋण देने के लिये अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं | जनता को भी आवश्यकता है कि उसे कोई आर्थिक सहायता मिल जाये जिससे वह अपने लिये सुनिश्चित आवास, नई कार एवं देश-विदेश में अपने बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करा सकें | इसलिए लोग बैंकों से लोन लेते हैं |शीघ्र कर्ज से मुक्ति मिल सके इसके लिये ऋण लेते समय निम्नलिखित बातों का विचार करना चाहिये|
|
---|