Wednesday, April 11, 2012

कब ऋण लेना सही

REQUEST KINDLY READ AND COMMENT

BY DR. P.P.S. RANA- AN ILLUSTRIOUS  ASTROLOGER -DEHRADUN



कब ऋण लेना सही


मकान, गाड़ी एवं शिक्षा के लिये अनेक सरकारी एवं प्राइवेट बैंक ऋण देने के लिये
अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं | जनता को भी आवश्यकता है कि उसे कोई आर्थिक
सहायता मिल जाये जिससे वह अपने लिये सुनिश्चित आवास, नई कार एवं देश-विदेश
में अपने बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करा सकें |

इसलिए लोग बैंकों से लोन लेते हैं |शीघ्र कर्ज से मुक्ति मिल सके इसके लिये ऋण लेते समय
निम्नलिखित बातों का विचार करना चाहिये|
  1. सोमवार व मंगलवार को छोड़कर ऋण लेने के लिये अन्य सब वार शुभ हैं |
  2. संक्रान्ति, अमावस्या, द्वितीया, सप्तमी एवं द्वादशी लिपियों को छोड़कर अन्य तिथियों में ऋण लेना शुभ है|
  3. कृतिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, हस्त, चित्रा, स्वाती, विशाखा तीनों उत्तरा एवं पंचक नक्षत्रों में कर्ज नहीं लेना चाहिये| शेष नक्षत्र ग्राहय हैं |
  4. वृद्धि, विक्रंभ, व्यतिपात एवं वैधृति योग में कर्ज नहीं लेना चाहिये |
  5. मंगलवार, संक्रान्ति दिन,वृद्धियोग, हस्त नक्षत्र युक्त रविवार को ऋण लें तो कभी मुक्त न हो|
  6. कृतिका, रोहिणी, आर्द्रा, आश्लेषा, उत्तरा, विशाखा, ज्येष्ठा मूल नक्षत्रों में भद्रा, व्यतिपा |

रोग मुक्ति के उपाय

REQUEST KINDLY READ AND COMMENT

BY AN ILLUSTRIOUS ASTROLOGER - DR. P.P.S.RANA, DEHRADUN



रोग मुक्ति के उपाय

  1. घर के प्रत्येक सदस्य और अतिथियों की संख्या गिनकर उसमे जोड़कर कुल संख्या के अनुसार मीठी रोटी प्रत्येक माह एक बार कुत्तों या कोओं को खिलाये !
  2. पका हुआ फोफा कद्दू जो अन्दर से खोखला हो , धर्म स्थल (मंदिर) में तीन या छः माह में एक बार अवश्य रखे !
  3. रात्रि में रोगी के पास ताम्बे के दो सिक्के रखकर प्रातः किसी भंगी को चालीस तेतालीस दिन तक देते रहे !
  4. भोजन जहाँ बनाएं वहां ही खाएं तो राहू के कुप्रभाव से बच पायेंगे व मंगल राहु का शुभ प्रभाव मिलेगा !
  5. रात्रि में थोडा जल किसी बर्तन में रखकर सोयें और अगले दिन ऐसी जगह डाल दें, तुलसा में डाल दें, इसको अपने प्रयोग में नहीं लाना चाहिए !
  6. एक गोमती चक्र को चांदी में पिरोकर पलंग के सिरहाने बाँधने से रोग घटना शुरू हो जाता है!
  7. मंगलवार-रविवार को फिटकरी का टुकड़ा बच्चे के सिरहाने रख दें, इससे बच्चे को नजर नहीं लगेगी !
  8. अष्टधातु का कडा बच्चे को पहना दें, रोग ठीक होता है!