अपने कार्य स्थल का वास्तु कैसा हो ?
- आपका केबिन इस तरह हो कि कुर्सी पर बैठते समय आपका मुख पूर्व या उत्तर कि तरफ़ हो.
- आपको केबिन मै क्लॉक वाइस घूमकर बैठना चाहिए.
- आपकी कुर्सी के पीछे दीवार होना चाहिये ना कि खिड़की.यदि खिड़की है तो उसे बंद रखना उचित रहेगा.
- आपके ऑफिस मै हवा आने के लिए खुला खुला वातावरण होना चाहिए तथा किसी भी प्रकार कि बदबू नही आना चाहिए.
- अपने ऑफिस मै जहा तक संभव हो व्यवहार में विनम्रता रखे और हँसते रहे.क्रोध आपको विचलित रखेगा और माहौल में नकारात्मकता फैलेगी.
- ऑफिस में टेबल पर सामान सुविधाजनक रुप से रखा होना चाहिए तथा आवशक्ततानुसार लाइट का अच्छा प्रबंध होना चाहिए.
- केबिन का दरवाजा आपकी तबालई के एकदम सामने ना होकर right या left में होना उचित रहता है.
- मशीन आदि इलेक्ट्रॉनिक या मेकेनिकल items दक्षिण-पश्चिम कोने में रखना उचित रहता है.
- ऑफिस में कबूतर के घर होना या मधुमक्खी के छत्ते होना अशुभ माना गया है.
- यदि आप ऑफिस में मायूस रहते है या आपके अपने बॉस से अनबन रहती है तो केबिन में अगरबर्त्ती का प्रयोग करने से लाभ मिलता है.
- ऑफिस में हमेशा जूते पहन कर जाना चाहिये,चप्पल पहनने से नकारात्मक ऊर्जा आती है.
- ऑफिस जाने से पहले अपने इष्ट देवता कि पूजा करना,माता पिता का आशीर्वाद लेना हमेशा शुभ रहता है.
- यदि अशुभ समय चल रहा हो तो घर पर पूजा करते समय लौंग से हवन करके अपने मालिक की सुख व शांति हेतु प्रार्थना करने से लाभ मिलता है.
- टेबल के drawers या अल्मारी आदि में अनावश्यक सामान भरना,या अव्यवस्थित ऑफिस होना अशुभ माना गया है.
Article by Ashutosh Joshi (Vastu Consultant)