नीलम ( Blue Sapphire )
हिन्दी नाम - नीलम
अंग्रेजी नाम - Blue Sapphire
उपयुक्त ग्रह - शनि
उपयुक्त दिन - शनिवार
उपयुक्त अंगुली - कनिष्का
उपयुक्त रंग- नीला
उपयुक्त धातु- पंचधातु और चांदी
उपयुक्त वजन - ज्योतिष सलाह के अनुसार
उपयुक्त मंत्र - ऊँ शं शनेश्चराय नमः
१. नीलम शनि ग्रह का प्रतिनिधि रत्न है तथा अन्य रत्नों की अपेक्षा इसका प्रभाव तुरंत होता है।
२. नीलम पहनने के बाद यदि चौबीस घंटे के अंदर कुछ अशुभ घटना हो जाये, तो रत्न को तुरंत उतार देना चाहिए।
३. यदि शनि ग्रह जन्म पत्रिका में शुभ स्थिति में हो, तो नीलम लाभदायक रहता है।
४. नीलम एक खनिज रत्न हैं तथा पत्थर की कुरुंदम श्रेणी का रत्न माना जाता है।
५. असली नीलम दिखने में सुंदर, पारदर्शी नीला रंग लिये होता है। नीलम को सफेद कपडे पर रखने के बाद उसके आस - पास नीले रंग की किरणें फैल जाती है।
६. इसके अलावा दूध में या पानी में रखने पर भी नीले रंग की किरणें असली नीलम में दिखाई देती है।
७. धब्बेदार, दरार वाला, गड्ढे वाला, धुंधला, बहुत अधिक जालों वाला नीलम अशुभ होता है।
८. यदि नीलम पहना हैं तो माणिक, पुखराज, मोती या मूंगा नही ंपहनना चाहिए।
९. असली नीलम एक बहुमूल्य रत्न हैं तथा इसकी कीमत अन्य रत्नों की अपेक्षा अधिक होती हैं। अतः यदि नीलम नहीं खरीद सकतें हों, तो नीलम का उपरत्न ''नीली '' या कटैला (Amethyst) या लाजावर्त (Lapis Lazuli) को भी पहना जा सकता है।
१०. नीलम शनि ग्रह को शुभ करने के अलावा कई रोगो में लाभदायक होता है। जैसे :- कफ, पित्त, वायु रोग, आंखों के रोग, खांसी, रक्त विकार आदि रोगों में नीलम की भस्म या पानी का प्रयोग किया जाता है। (रत्नों से रोग उपचार करने के पहले उचित जानकार वैद्य या ज्योतिष ये सलाह ले लेना चाहिए)
88888888888
www.shreepadgems.com
2 comments:
Nice blog, good informations, thanks for sharing this information, The gemstone universe is the biggest astrology gem providers, they offer good gems for your rashi,these are change your life, for want to more about this click the below links
Pukhraj Stone
Neelam Stone
Panna Stone
Pukhraj
Gemstone
Nice blog, click the links buy original gems an affordable prices.
sun sign
neeli stone
pagadam stone
ruby price in india
Post a Comment