Monday, April 10, 2017

आज हनुमान जी का जन्मोत्सव है-अति दुर्लभ हनुमान मंगल कवच




मित्रों, आज हनुमान जी का जन्मोत्सव है और पंचांग के अनुसार बहुत ही शुभ योगों से युक्त दिन है ! ह्म यहां हनुमान जयंती शब्द का उपयोग नही करे, क्योकि हनुमान जी अमर है ! 

इस शुभ अवसर पर मै आपको अति दुर्लभ हनुमान मंगल कवच नीचे दे रहा हूँ जो अति सरल, और सुपठ्नीय है तथा इस पाठ को नित्य या मंगलवार के दिन तन्मयता के साथ करने से, भय, संकट दूर् हो जाते है और मंगल ग्रह यदि कुंडली में अशुभ है, तो उसकी अशुभता दूर् हो जाती है !

मेरे पास इस कवच की PDF FILE  है और भाई-बहन-भक्त PDF FILE चाहते है वे मुझे E MAIL कर सकते है मै भेज दूँगा !

ashutosh2362@gmail.com

shreepadgems@gmail.com

!! जय श्री राम !!  













1 comment:

meeshi said...

Hi
Gemstones are well known for their healing properties and benefits .
To know more , Visit https://ratnabhagyagems.wordpress.com/2022/01/19/gemstones-navaratnas/
Ratnabhagya is known well for its certified best quality precious and semi precious stones.