Wednesday, April 11, 2012

कब ऋण लेना सही

REQUEST KINDLY READ AND COMMENT

BY DR. P.P.S. RANA- AN ILLUSTRIOUS  ASTROLOGER -DEHRADUN



कब ऋण लेना सही


मकान, गाड़ी एवं शिक्षा के लिये अनेक सरकारी एवं प्राइवेट बैंक ऋण देने के लिये
अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं | जनता को भी आवश्यकता है कि उसे कोई आर्थिक
सहायता मिल जाये जिससे वह अपने लिये सुनिश्चित आवास, नई कार एवं देश-विदेश
में अपने बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करा सकें |

इसलिए लोग बैंकों से लोन लेते हैं |शीघ्र कर्ज से मुक्ति मिल सके इसके लिये ऋण लेते समय
निम्नलिखित बातों का विचार करना चाहिये|
  1. सोमवार व मंगलवार को छोड़कर ऋण लेने के लिये अन्य सब वार शुभ हैं |
  2. संक्रान्ति, अमावस्या, द्वितीया, सप्तमी एवं द्वादशी लिपियों को छोड़कर अन्य तिथियों में ऋण लेना शुभ है|
  3. कृतिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, हस्त, चित्रा, स्वाती, विशाखा तीनों उत्तरा एवं पंचक नक्षत्रों में कर्ज नहीं लेना चाहिये| शेष नक्षत्र ग्राहय हैं |
  4. वृद्धि, विक्रंभ, व्यतिपात एवं वैधृति योग में कर्ज नहीं लेना चाहिये |
  5. मंगलवार, संक्रान्ति दिन,वृद्धियोग, हस्त नक्षत्र युक्त रविवार को ऋण लें तो कभी मुक्त न हो|
  6. कृतिका, रोहिणी, आर्द्रा, आश्लेषा, उत्तरा, विशाखा, ज्येष्ठा मूल नक्षत्रों में भद्रा, व्यतिपा |

No comments: