Thursday, June 28, 2012

Gemstone Therapy. It really works.


Gemstone Therapy. It really works.


Importance of Precious and Semi precious stones in our Life


Stone therapy has now been accepted and applied all over the world.The hindi word "RATNA" means anything which is precious because of its quality or special property.
Our Universe ( Galaxy / Milky way ) is mainly headed by the Planet "SUN",which is positioned in the center. And all other planets are moving around Sun. There are seven colors in Sun rays and these seven colors also presents seven planets.
The positive or negative impact on wearing Gem stones is based on the sun rays travelling from Sun to the Earth  and to our body through these stones.
These stones, if found favourable as per planet's position in our horoscope, are indeed playing an important role in changing our life style and also improving our prosperity.
This stone therapy is supporting to have balance five elements in our body
( Sky,Earth,Water,Air and Light) and to improve our positive energy.

Proper benefits of this stone therapy is based on-

a) Selection of right stone according to planet position in Horoscope.
b) The quality of stone with respect to its color,transparency and hardness.
c) Applying proper procedure with respect to suitable day, suitable finger and correct method      etc.
d) Deep faith and trust is must.

www.shreepadgems.com is trusted web portal for providing best quality and best competitive prices for our valued customers. Providing certificates for quality of gem stone is also possible by us if desired. However Gem stone if found beneficial after wearing, means the stone and its quality suits that person. We advise to have right guidance from a good astrologer for right selection of stone.

Apart from Gem stones,we are also dealing with various malas for Japs and Crystal and Parad   (Mercury)Idols of Devis and Devatas. 


THANKS & BEST WISHES

S H R E E P A D       G E M S           D O T              C O M

MAKE YOUR LIFE BETTER  

Monday, June 25, 2012

PARAD AND SPHATIC ( QUARTZ) IDOLS

PARAD AND SPHATIC ( QUARTZS)  IDOLS 

According to Hindu mythology result after worship of Parad ( Mercury ) and Quartz Idols are equally as effective as after worship of Gold and Silver Idols.Lord Shiva had specifically advised Dev- Vishva Karma to distribute Shiv Lings made  of these four types, to all GODS and Goddess.Mercury is very effective in VASTU remedies at home and in  office, with respect to positive energy and Mercury  helps in removing negative energy quickly.  


Parad Shivling is seen in this photograph well placed on a decorative Marble - chair, idle for worship at home of in office. This idol is not required to do any liquid pooja ( Watering on shiv ling or putting tilak etc.) and we can offer while flowers by doing jap "Om namah Shivaaya". THIS IDOL is available @ Rs. 2000/- ( Free shipping in India). Interested person can place order either on www.shreepadgems.com or by sending e mail to Mr. Ashutosh at shreepadgems@gmail.com, mentioning PARAD SHIVLING in teh subject.

&&&&&&&&&&&&&&

Tuesday, June 5, 2012

इन तस्वीरों में छिपा है परिवार की खुशियों का राज़

BY VEEJAY ASTRO ON FACEBOOK


घरों में तस्वीर या चित्र लगाने से घर सुंदर दिखता है। परंतु बहुत कम ही लोग यह जानते हैं कि घर में लगाए गए चित्र का प्रभाव वहां रहने वाले लोगों के जीवन पर भी पड़ता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में श्रृंगार, हास्य व शांत रस उत्पन्न करने वाली तस्वीरें ही लगाई जानी चाहिए।

1- फल-फूल व हंसते हुए बच्चों की तस्वीरें जीवन शक्ति का प्रतीक है। उन्हें पूर्वी व उत्तरी दीवारों पर लगाएं।

2- लक्ष्मी व कुबेर की तस्वीरें भी उत्तर दिशा में लगानी चाहिए। ऐसा करने से धन लाभ होने की संभावना बनती है।

3- पर्वत आदि प्राकृतिक दृश्यों को दक्षिण व पश्चिम में लगा सकते हैं।

4- नदियों-झरनों आदि की तस्वीरें उत्तरी व पूर्वी दिशा में लगा सकते हैं।

5- उजड़े शहर, खण्डहर, वीरान दृश्य, सूखी नदियां, सूखी झीलों, हिंसक युद्ध, अस्त्र-शस्त्र, बाघ, शेर, कौआ, उल्लू, भालू, चील, गिद्ध या रेगिस्तान का चित्र घर में नहीं लगाना चाहिए। इससे घर में अशांति फैलती है तथा परिवार के सदस्यों में मनमुटाव होता है।

&&&&&&&&&&&&&&&

Monday, June 4, 2012

भयमुक्त आवास के आसान उपाय


BY VEEJAY ASTRO ON FACEBOOK - 





नकारात्मक ऊर्जा को बदले सकारात्मकता में-

आजकल वास्तुदोष निवारण के लिए अनेक उपाय खोज लिए गए हैं, जैसे फेंगशुई, जल थैरेपी, मिरर थैरेपी, पिरामिड शास्त्र आदि विधाएँ न केवल एक देश व स्थान में ही, बल्कि सम्पूर्ण विश्व के देशों में अपनाई जा रही हैं तथा इसका लाभ भी उन्हें प्राप्त हो रहा है।

यदि आपका मकान दुखदाता हो अर्थात्‌ मकान में नकारात्मक ऊर्जा का विचरण होता रहता हो, तो नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक ऊर्जा में तब्दील करने के लिए ये उपाय कर सकते हैं। इन उपायों को करके आप जीवन में हर सुख की कामना कर सकते हैं तथा अपने भवन पर आप नाज कर सकेंगे :-

आपने देखा या खुद महसूस किया होगा अथवा अखबारों,पत्र-पत्रिकाओं, दूरदर्शन आदि के माध्यम से पढ़ा-सुना होगा, किसी पुराने मकान या पुरानी हवेली में निवास करने वाले लोग अक्सर भय व आतंक के माहौल में जीते हैं। वे प्रायः शिकायत करते हैं कि हवेली में भूत रहता है, जो अक्सर घर के सदस्यों को परेशान करता रहता है। भूत रात्रि में विचरण करता है, आदि-आदि। लेकिन क्या असल में वहाँ भूत या प्रेत रहता है या नहीं?

दरअसल उस मकान में नकारात्मक ऊर्जा का विचरण होता रहता है, जो उस घर में पहले ही आकर बस चुकी होती है, ऐसे मकानों में कभी-कभी विभिन्न प्रकार की गंध, अगरबत्ती की खुशबू, अथवा किसी छाया का धुँधला आभास होता है, जो प्रायः कृष्ण पक्ष में ही होता है, जिसे भूत मान लिया जाता है और इसके परिणामस्वरूप घर में निवास करने वाले सदस्यों का जीवन तबाह होता रहता है।

ऐसे हालात में मन से भूत का वहम निकाल कर निम्नलिखित उपाय करें :-

- मकान की लॉबी में हर रोज संध्या के समय किसी धातु की कटोरी में कपूर की एक छोटी-सी टिकिया जलाएँ। कुछ ही दिनों में मकान से नकारात्मक ऊर्जा का अन्यत्र पलायन शुरू हो जाएगा।

- यदि आपका संयुक्त परिवार बिखर गया है, आप अकेलेपन से पीड़ित रहते हैं, घर में बहुत कम सदस्य रह गए हों अथवा उस लंबे चौड़े मकान में केवल पति-पत्नी ही रहते हों, पति अक्सर टूर पर रहते हैं, तो पत्नी को चाहिए कि हर शाम मकान में धीमी आवाज में कोई भजन-कीर्तन या धार्मिक कैसेट बजाएँ। इससे उनकी उदासी दूर होगी। मकान काटने को नहीं दौड़ेगा।

- यदि आपके मकान का प्रवेश द्वार किसी नकारात्मक दिशा में स्थित हो, तो वहाँ सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए प्रवेश द्वार की दाईं एवं बाईं तरफ काली तुलसी का एक पौध लगा दें।

&&&&&&&&&&&&&

Sunday, June 3, 2012

7 उपाय: बदल देंगे आपकी किस्मत, पैसों की तंगी होगी दूर.

POSTED ON FACEBOOK BY VEEJAY ASTRO



हर इंसान अपने दुर्भाग्य से पीछा छुड़ाना चाहता है लेकिन दुर्भाग्य से पीछा छुड़ाना इतना आसान नहीं होता। क्योंकि जब समय बुरा होता है तो साया भी साथ छोड़ देता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका दुर्भाग्य, सौभाग्य में बदल जाए तो नीचे लिखे उपाय करें। ये उपाय आपके दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल देंगे।

उपाय-


1- नए कार्य, व्यवसाय, नौकरी, रोजगार आदि शुभ कार्यों के लिए जाते समय घर की कोई महिला एक मुठ्ठी काले उड़द उस व्यक्ति के ऊपर से उतार कर भूमि पर छोड़ दे तो हर कार्य में सफलता मिलेगी।


2- गरीब, असहाय, रोगी व किन्नरों की सहायता दान स्वरूप अवश्य करें। यदि संभव हो तो किन्नरों को दिए पैसे में से एक सिक्का वापस लेकर अपने कैश बॉक्स या लॉकर में रखें। इससे बहुत लाभ होगा।


3- काली हल्दी की एक गांठ शुभ मुहूर्त में प्राप्त कर अपने घर में, व्यवसायी अपने कैश बॉक्स में तथा व्यापारी अपने गल्ले में रखें।


4- रवि पुष्य नक्षत्र के शुभ मुहूर्त में बहेड़े की जड़ या एक पत्ता तथा शंखपुष्पी की जड़ लाकर घर में रखें। चांदी की डिब्बी में रखें तो और भी शुभ रहेगा।


5- बरगद(बड़) के पत्ते को गुरु पुष्य या रवि पुष्य योग में लाकर उस पर हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें।


6- घर के मुख्य द्वार के ऊपर भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा अथवा चित्र इस प्रकार लगाएं कि उनका मुख घर के अंदर की ओर रहे। उस पर सुबह दूर्वा अवश्य अर्पित करें।


7- धन संबंधी कार्य सोमवार एवं बुधवार को करें।



&&&&&&&&&&&&&